कलम से____
दिल्ली में
रामलीला चल रही है
आयोजन पूरे शबाब पर है
यही रंग हैं जो आज भी
हमारी अलग पहचान
बनाये हुए हैं।
रामलीला चल रही है
आयोजन पूरे शबाब पर है
यही रंग हैं जो आज भी
हमारी अलग पहचान
बनाये हुए हैं।
नाच गाना चल रहा है
उत्सव का माहौल है
क्या चाहिए थोड़ी सी
खुशी जो अपनी हो।
उत्सव का माहौल है
क्या चाहिए थोड़ी सी
खुशी जो अपनी हो।
पल दो पल को
बचपन लौट आता है
कन्धे पर बैठ मेला
कोई घूमे कितना मज़ा आता है।
बचपन लौट आता है
कन्धे पर बैठ मेला
कोई घूमे कितना मज़ा आता है।
आज हमने भी
कुछ वक्त जिन्दगी से
निकाल जिन्दगी को देख लिया।
कुछ वक्त जिन्दगी से
निकाल जिन्दगी को देख लिया।
जै श्रीराम।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment