Monday, October 6, 2014

मित्रों, मेहमान आ रहे हैं

कलम से____
मित्रों,
मेहमान आ रहे हैं
कुछ और भी आएगें
हम सभी के लिए
नजरें बिछाए बैठे हैं।
दूर से ही देखेंगे
पास जाने पर तो
फुर्र से उड़ जाएगें।
एक दूरबीन खरीद ली है
भरतपुर जाने का
मन भी बना लिया है
इतना दूर जाने के पहले
नोएडा ही चले जाएंगे
यहाँ भी जाएगें
वहाँ भी जाएगें
अभी न देखेगें
फिर कब देख पाएगें।
दिल के करीब हैं
जब इनको जानेंगे
तभी ये फिर लौट आएंगे।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
LikeLike ·  · 
  • SN Gupta बहुत ही सुन्दर, आप तो प्रकृति के चितेरे हैं
  • Ram Saran Singh आदरणीय पशु पक्षियों के प्रति लगाव अर्थात प्रकृति संरक्षण की चेतना बहुत बढ़िया । धन्यवाद ।
  • S.p. Singh धन्यवाद मित्रों। यही मौसम है इनके आने का। कुछ दिन के लिए ही सही, अपने साथ सर्द हवाओं के झोंके लेकर आते हैं, मेहमान हमारे।
  • Sp Tripathi मनकापुर भी साईबेरियन मेहमान दिखाई पड़ते थे ।See Translation
  • Bagga Sk सर भरतपुर का पक्षी वन विहार बहुत ही अछा हे लकिन बहुत चलना पढ़ता हे . बहुत ही मनमॉःक नज़ारा होता हॅ एक बार आवश जाइया....पक्षी भी तो भगवान के ही रचना हे

No comments:

Post a Comment