Thursday, October 16, 2014

अभी अभी एनडीटीवी पर खबर सुनी

कलम से_____

अभी अभी
एनडीटीवी पर
खबर सुनी
कलम लाखों
की
हो गई
लखनऊ में
कलम
दीपावली की
गिफ्ट
बन गई
कलम अब
वास्तव में
सही जगह
पहुंच गई
विरासत की
तिजोरी की सौगात
बन गई।

वाह कलम से
यह क्या
बात निकल गई।

कलम से ही कलम की बात हो गई।

//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
— with Subhash Sharma and Puneet Chowdhary.
LikeLike ·  · 

No comments:

Post a Comment