Friday, October 10, 2014

दिवाली आने वाली है मिठाई सब खराब होने वाली है

कलम से _____


दिवाली आने वाली है
मिठाई सब खराब होने वाली है
जो कल तक थी ठीक
अब नहीं बिकने वाली है।
टीवी चैनल धुआँधार करेंगे प्रचार
खोया नकली, नकली है दूध दही
मिठाई खाने वाली नहीं रही।
लगता है यहां भी
कोई बिक गया
मीडिया हाउस भी
करप्शन का शिकार हो गया
पेड न्यूज का ज़माना है
जो चाहो टीवी पर चलवाओ
पर रकम मोटी पहले पहुँचाओ।
इलैक्शन मैनेज्ड है
न्यूज भी मैनेज्ड है
"मीडिया मैनेजमेंट"
बना नया बज़ वर्ड है।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
— with Subhash Sharma and 2 others.
LikeLike ·  · 
  • Sp Dwivedi wah bahut sunder vyangy, sir.
  • S.p. Singh द्विवेदी जी देखिएगा साल भर यह चुप्पी साधे रहे दो चार दिन में ही सभी मिठाइयों के प्रति दुस्प्रचार शुरू हो जाएगा। मावा, दूध, दही सब नकली हो जाएगा। जानते हैं न कि मिठाइयों का मार्केट हजारों करोड का है। टाँग मारोगे तो कुछ न कुछ तो माल मिल ही जाएगा।
    हमारा राष्ट्रीय चरित्र बहुत गिर चुका है।
  • Ram Saran Singh महोदय हम लोग तो प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर भरोसा करते है । वैसे शुगर के भय के कारण मिठाई से परहेज़ है तो उसकी चिंता नहीं है । पर पेड न्यूज़ दे, समाज और व्यक्ति सबके लिए घातक है ।
  • S.p. Singh सिंह साहब आपने खुद महसूस किया होगा कि दूध दही खोया सिर्फ इन्हीं दिनों में मीडिया का ध्यान आकर्षित करता है। मेरा मानना है कि मिलावट इन चीजों में साल भर चलती है तो इनके खिलाफ कार्रवाई भी साल भर होनी चाहिए। इससे साफ जाहिर होता है कि democracy का यह pillar भी कितना कमजोर हो गया है।
  • Ram Saran Singh सर आपकी बात तर्कसंगत है । धन्यवाद ।
  • Brahmdeo Prasad Gupta paid news very relevant.
  • Neeraj Saxena Paid news very relevent
  • BN Pandey BIKAAU MEDIA........VIDESI MEDIA

No comments:

Post a Comment