कलम से _____
दिवाली आने वाली है
मिठाई सब खराब होने वाली है
जो कल तक थी ठीक
अब नहीं बिकने वाली है।
मिठाई सब खराब होने वाली है
जो कल तक थी ठीक
अब नहीं बिकने वाली है।
टीवी चैनल धुआँधार करेंगे प्रचार
खोया नकली, नकली है दूध दही
मिठाई खाने वाली नहीं रही।
खोया नकली, नकली है दूध दही
मिठाई खाने वाली नहीं रही।
लगता है यहां भी
कोई बिक गया
मीडिया हाउस भी
करप्शन का शिकार हो गया
पेड न्यूज का ज़माना है
जो चाहो टीवी पर चलवाओ
पर रकम मोटी पहले पहुँचाओ।
कोई बिक गया
मीडिया हाउस भी
करप्शन का शिकार हो गया
पेड न्यूज का ज़माना है
जो चाहो टीवी पर चलवाओ
पर रकम मोटी पहले पहुँचाओ।
इलैक्शन मैनेज्ड है
न्यूज भी मैनेज्ड है
"मीडिया मैनेजमेंट"
बना नया बज़ वर्ड है।
न्यूज भी मैनेज्ड है
"मीडिया मैनेजमेंट"
बना नया बज़ वर्ड है।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment