Friday, October 31, 2014

सैटरडे ईवनिंग का

कलम से____
सैटरडे ईवनिंग का
प्रोग्राम फिक्स्ड है
उथल पुथल
दिल में मची हुई है।

उत्सव है
आज दिल में
हलचल हो रही है
मिलने को
प्रिंस चार्मिगं से
तबीयत मचल रही है !!
सबसे खूबसूरत
लिवास मैंने अपना पहना है
परी बनके
ख्वाबों में
उनके जो रहना है !!
बालॅ डांस
का प्रोग्राम है
तन्हा उन्हें
न छोडूंगी
दिल में उनके हौले हौले उतरूँगी
उम्मीद है मुझे आज
प्रपोज कर देंगे
ता उम्र साथ रहने की
कसम हम लेकर सपनों की दुनियाँ मेें कदम अपना रख लेगें !!
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
— with Puneet Chowdhary.
LikeLike ·  · 

No comments:

Post a Comment