Friday, September 5, 2014

सुप्रभात दोस्तों । 09 06 2014

Good morning dear friends.
सुप्रभात दोस्तों ।
09 06 2014

क्या गज़ब हुआ
आखँ खुलते ही यह नज़ारा आम हुआ है
बादल बहुत जोर से रो रहा है !

इतने पहले न बरसे थे
जितने आज बरसे हो
अचानक यह परिवर्तन
कैसे और क्यों हुआ है !!

सावन सूखे गए
भाद्रपद में ऐसा क्यों हुआ है
समझ नही आ रहा
यह संकट तो कहीं नहीं
पर जो भी है सुन्दर हुआ है
किसान खुश है
लग रहा है यह आशीष
प्रभु तूने ही दिया है।

आज झमाझम बारिश हो रही है। मित्रों जिनके आफिस खुले हैं उन्हें जल्दी निकलना होगा जल भराव दिल्ली को आज सुबह से ही परेशान करेगा। रास्ते में कहीं गाडियाँ खराब भी होंगी जो ट्रेफिक जाम का सबब भी बनेगीं।

चलो आज टेलीविजन वालों को कुछ काम मिलेगा। इस बरसात में कैमरे भीगे लोगों की फोटो खींचने में बिजी रहेगें।

मित्रों शनिवार शानदार शानदार शानदार रहे इस शुभ कामनाओं के साथ ..........

//surendrapalsingh//

http://spsinghamaur.blogspot.in/
 — with Puneet Chowdhary.
Photo: Good morning dear friends.
सुप्रभात दोस्तों ।
09 06 2014

क्या गज़ब हुआ
आखँ खुलते ही यह नज़ारा आम हुआ है
बादल बहुत जोर से रो रहा है !

इतने पहले न बरसे थे
जितने आज बरसे हो 
अचानक यह परिवर्तन 
कैसे और क्यों हुआ है !!

सावन सूखे गए
भाद्रपद में ऐसा क्यों हुआ है
समझ नही आ रहा
यह संकट तो कहीं नहीं
पर जो भी है सुन्दर हुआ है
किसान खुश है 
लग रहा है यह आशीष 
प्रभु तूने ही दिया है।

आज झमाझम बारिश हो रही है। मित्रों जिनके आफिस खुले हैं उन्हें जल्दी निकलना होगा जल भराव दिल्ली को आज सुबह से ही परेशान करेगा। रास्ते में कहीं गाडियाँ खराब भी होंगी जो ट्रेफिक जाम का सबब भी बनेगीं।

चलो आज टेलीविजन वालों को कुछ काम मिलेगा। इस बरसात में कैमरे भीगे लोगों की फोटो खींचने में बिजी रहेगें।

मित्रों शनिवार शानदार शानदार शानदार रहे इस शुभ कामनाओं के साथ ..........

//surendrapalsingh//

http://spsinghamaur.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment