Tuesday, December 30, 2014

मैय्या मोरी मोय आजकी छुट्टी दै

कलम से____
मैय्या मोरी मोय आजकी छुट्टी दैदे
हाथ पांव जड़ाय रये हैं
जमुना किनारे कछु दिखात नांय है
गोपियां सिगरी कहुं और चलीं गई हैं
अकेलौ एक मैं रह गयो हूँ
तू चाहे तो माखन मत दीजो
द्विव एक दिना की छुट्टी हमकों अब दैदे
गंइयन को तू कोय संग पठय दै
आज बस तोरे संग रहूँगो
घेर में ही हुडुदंग करूँगो
सुन कान्हा की भोलीभाली बतियां
मैय्या उठ कान्हा कंठ लगायो
(कुछ लीक से हट कर अगर अटपटा लगै तो क्षमा)
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
— with Puneet Chowdhary.
Like ·  · 
  • Ram Saran Singh कृष्ण की नटखट लीला और शरारत भरी बातें सही उतरी हैं । बहुत बढ़िया 
  • Ajay Kr Misra खूबसूरत प्रस्तुति,
    श्री राधे राधे।
  • Rajan Varma कान्हा को ये तो जतानो है कि वोह बाल-लीला कर रहे हैं,
    ग़र ३६५ दिन गइयां चराय जाव, बिन छुट्टी के तो- ये भ्रम टूट सकत हृै;
  • Neeraj Saxena Beautiful presentation
  • S.p. Singh लता दीदी आपका बहुत बहुत धन्यवाद। बहुत दिन बाद ही सही आपकी प्रतिक्रया जान कर प्रसन्नता हुई।
  • S.p. Singh अरे रे यह क्या आपने तो पोस्ट delete कर दी।
  • Lata Yadav जे कनहैया नाय मानेगो , गैया न चरावैगो आज
  • Lata Yadav राधा बिना कन्हा के कछु सुहावत नाय है
  • S.p. Singh बहुत सुंदर। मुझे लगा कि कुछ नये ढंग से अपनी बात रखी जाय। इसलिए यह प्रयास किया।
  • Lata Yadav भाई एसपी सिंह आप ने मुझे रुला दिया । बृंदावन पंहु चा दिया.मैं सच में रो रही हूँ
  • S.p. Singh लता दीदी। सभांलिए अपने आपको। कान्हा आपके साथ हैं।
  • Lata Yadav श्याम नही तो हम नहीँ ,शाम बिना सब सून
    सांस -सांस में श्याम है हर पल आठों जून
  • Dinesh Singh बहुत ही सुन्दर।
  • S.p. Singh Lata Yadav:
    आपका दर्द समझ सकता हूँ। कान्हा ही का अब एक आसरा है। वही नैया पार लगावेंगे। भगवान आपके सदैव साथ हैं। शुभकामनाएं।
  • Udaya Veer Singh कोई छुट्टी देय नहीं है .......
  • S.p. Singh शुक्रिया वीर जी।
  • S.p. Singh Harihar Singh: कहाँ पर हैं। आज दिन में या तो मोबाइल चार्ज नहीं हो पाया या फिर किसी काम में व्यस्त रहे।
    23 hrs · Like · 1
  • Harihar Singh बहतरीन अंदाज
    23 hrs · Unlike · 1
  • Harihar Singh प्रणाम अग्रज एसपी सिंह।
    बिजली की माया बडी बिजली देती शान।
    बिन बिजली हरिहर भये इक टूटी हुई कमान।
    ...See More
    23 hrs · Unlike · 1
  • S.p. Singh हर गाँव की यही कहानी है। हमारे गाँव में ट्रांसफारमर ही हर बार सरदियों में जल जाता है।यह दिक्कत बनी रहती है।
    23 hrs · Like · 1
  • Anil K Garg Sir, beautiful..
    20 hrs · Unlike · 1
  • S.p. Singh तहेदिल से शुक्रिया सभी चाहनेवालों का।
    9 hrs · Like

No comments:

Post a Comment