Friday, September 5, 2014

अच्छे दिन आने वाले हैं !!!

कलम से____

अहसास है मुझे
शाम से ही तेरी
नज़र गली के हर
आने जाने वाले पर लगी रहती है
कान भी
दरवाजे पर
दस्तक की आवाज़
सुनने को तरसा करते हैं.........

क्या करें
हालात के मारे
हम भी हैं
लाख चाहने पर भी
वक्त रहते आ नहीं पाते
हर रोज
जल्दी आने का वादा कर
वादा निभा नहीं पाते......

खाली पेट
बुझे चूल्हे की
परेशानी है
इसको सुलझाने में
लगी पूरी जिंदगानी है ........

देखो शायद
अपने दिन भी बहुरेंगे
कह सब रहे हैं
लाउडस्पीकर लगा कर
तेज़ आवाज़ में
अच्छे दिन आने वाले हैं !!!

//surendrapal singh//

http://spsinghamaur.blogspot.in/
 — with Puneet Chowdhary.
Photo: कलम से____

अहसास है मुझे
शाम से ही तेरी
नज़र गली के हर 
आने जाने वाले पर लगी रहती है
कान भी
दरवाजे पर
दस्तक की आवाज़
सुनने को तरसा करते हैं.........

क्या करें
हालात के मारे
हम भी हैं
लाख चाहने पर भी
वक्त रहते आ नहीं पाते
हर रोज 
जल्दी आने का वादा कर
वादा निभा नहीं पाते......

खाली पेट
बुझे चूल्हे की 
परेशानी है
इसको सुलझाने में
लगी पूरी जिंदगानी है ........

देखो शायद
अपने दिन भी बहुरेंगे
कह सब रहे हैं
लाउडस्पीकर लगा कर
तेज़ आवाज़ में
अच्छे दिन आने वाले हैं !!!

//surendrapal singh//

http://spsinghamaur.blogspot.in/
  • Ram Saran Singh आदरणीय, उम्मीदों का संसार सुखद अनुभूति देता है । आने वाले कल की याद आह्ललादक होती है । " आगे आगे देखिए होता है क्या" धन्यवाद ।
  • S.p. Singh बहुत ही सुंदर व्याख्या बनी है। धन्यवाद।
  • BN Pandey HUME SUKARM KARANAA HAI JO MERAA KARY HAI......ACHCHHE BURE DIN HAMAARE DEDICATION SINCIERITY HONESTY LOYALITY TOWARDS NATION AUR HARD WORKING KAA RESULT HOTAA HAI........BHIKHAARIYO KI TARAH HUME HER CHEESJ BEENAA PARISHRAM KIYE UMEED NAHI KARANI CHAAHIYE

No comments:

Post a Comment