पकड़ में नहीं आती कभी खुशी
खुशी की दौड़ तेज होती है इतनी
चेहरे पर नज़र आ ज़ाती है खुशी
जितना उसके पीछे भागो
वो दूर भागती है उतनी
मिट्टी सी बनी होती है खुशी
जिसके टूटने से रोते हैं सभी
एक छोटा सा ददॆ भी
हिला देती है खुशी को
और
बह जाते हैं आँख से आँसू
टप टप टप........
http://rammasingh.blogspot.in/ — with S.p. Singh.
खुशी की दौड़ तेज होती है इतनी
चेहरे पर नज़र आ ज़ाती है खुशी
जितना उसके पीछे भागो
वो दूर भागती है उतनी
मिट्टी सी बनी होती है खुशी
जिसके टूटने से रोते हैं सभी
एक छोटा सा ददॆ भी
हिला देती है खुशी को
और
बह जाते हैं आँख से आँसू
टप टप टप........
http://rammasingh.blogspot.in/ — with S.p. Singh.
No comments:
Post a Comment