Friday, September 5, 2014

आजकल के हालात पर लोग तफ्सरा जो करते हैं

कलम से_____

आजकल के हालात पर लोग तफ्सरा जो करते हैं मज़ाक में यह कहने लगे हैं
आखिर माज़रा यह क्या है अब तो इन्सान भी हैवानों सा सुलूक करने लगे हैं।

अपनी तहज़ीब इन्सानियत की मिसाल जो कभी हुआ करती थी
ऐसा क्या होगया है अब खुले आम इज्जत बेआबरू हुआ करती है।

कहीं कुछ तो गडबड है हमारी समझ के शायद जो बाहर है
शरीफ घरों की लडकियां को इज्जत बचाना हुआ अब मुश्किल है।

एक शराबी से गुफ्तगू हुई वो बात जानकर ज़नाब हम हैरान हो गए,
हम तो शराबी हैं कहा उसने वाकी के लोग किस लिए हैवान हो गए।

//surendrapal singh//

http://spsinghamaur.blogspot.in/
 — with आशीष कैलाश तिवारी and 2 others.
Photo: कलम से_____

आजकल के हालात पर लोग तफ्सरा जो करते हैं मज़ाक में यह कहने लगे हैं
आखिर माज़रा यह क्या है अब तो इन्सान भी हैवानों सा सुलूक करने लगे हैं।

अपनी तहज़ीब इन्सानियत की मिसाल जो कभी हुआ करती थी
ऐसा क्या होगया है अब खुले आम इज्जत बेआबरू हुआ करती है।

कहीं कुछ तो गडबड है हमारी समझ के  शायद जो बाहर है
शरीफ घरों की लडकियां को इज्जत बचाना हुआ अब मुश्किल है।

एक शराबी से गुफ्तगू हुई वो बात जानकर ज़नाब हम हैरान हो गए,
हम तो शराबी हैं कहा उसने वाकी के लोग किस लिए हैवान हो गए।

//surendrapal singh//

http://spsinghamaur.blogspot.in/
  • Harihar Singh वाह जी वाहSee Translation
  • Rajan Varma सही कहा आपने सर- शराबी गालियाँ बकता है तो लोग ध्यान नहीं देते- क्योंकि उससे वेसी आपेक्षा होती है; पर वही चलन ग़र संत करे तो जग-निन्दा होती है; बेचारा सासा राम!
  • S.p. Singh असल में आपको याद होगा इस रचना का आखिरी शेर मुझे पहले अपने बी एन पाडेंजी ने कह दिया था और ताकीद भी किया था कि इसका सदुपयोग होना चाहिए। कोशिश बहुत करी है पता नहीं गुरुदेव को पसंद आता है कि नहीं?
  • Ram Saran Singh क़लम से अल्फ़ाज़ बहुत सही निकले हैं आज, क़लम ने जान लिया अवाम का मिज़ाज । क़लम से कमाल के कलाम निकले आपकी, दुआ है क़लम सलामत हो आपकी । बहुत बढ़िया महोदय । धन्यवाद ।
  • Sp Tripathi बहुत अच्छी एवं उद्देश्यपूर्ण रचना ।See Translation
  • Ajay Kumar Misra सुन्दर संदेश देती है,
    अति सुन्दर प्रस्तुति।
    See Translation
  • BN Pandey LAAZBAAB SIR .....AAP NE BILKUL WAHI BHAV PESH KIYAA JISKI HUME UMEED THI...........YE SUCH HAI KI N TO SHARAABI BURA HAI AUR N TO SHARAAB SE PARHEJI..................BURAA TO USKI SOCH AUR SAMAJH HAI APANE KAMANAAO PER JISE CONTROLL NAHI HAI WAHI I...See More
  • S.p. Singh बहुत खूब.

No comments:

Post a Comment