Friday, September 5, 2014

बुढ़ापा

कलम से____

सामने से आता हुआ नज़र आ रहा है
तुम्हारे आने में अब देर नहीं है
थोड़ा रुक सको तो रुक जाना
न रुक सको तो फिर आ जाना
आखिर कब तक तुम रुक सकोगे
आना है तुमको चाहे जब चले आना !!!

बुढ़ापा !!!

//surendrapalsingh//
 — with BN Pandey and Puneet Chowdhary.
Photo: कलम से____

सामने से आता हुआ नज़र आ रहा है
तुम्हारे आने में अब देर नहीं है
थोड़ा रुक सको तो रुक जाना
न रुक सको तो फिर आ जाना
आखिर कब तक तुम रुक सकोगे
आना है तुमको चाहे जब चले आना !!!

बुढ़ापा !!!

//surendrapalsingh//
  • Ramaa Singh ना कोई रोक सका है, ना ये रुकेगा, इसको तो आना ही है .
  • Sp Dwivedi किसके रोके रुका है बुढ़ापा
  • Sunil Gupta वृद्धावस्था अभिशाप नहीं 
    अनुभवों का रवजाना है 
    अंतर्दृष्टि का विकास है 
    प्रकृति का वरदान है |
    जो आत्म अनुभव
    आत्मा से परमात्मा के
    मिलन का वक्त है !
  • Ram Saran Singh चित्र के साथ रचना का साम्य अच्छा बन पड़ा है । बुढ़ापे के अमिट सत्य को कैसे झुठलाया जा सकता है । धन्यवाद ।
  • S.p. Singh किसी को लगे वक्त का परिहास है बुढ़ापा,
    किसी को लगे है सोने का है खजाना ये बुढ़ापा।

    अपना अपना ख्याल और हालात बनाते हैं अपने अपने विचार बुढ़ापे के लिए।
  • Sunil Gupta जिंदगी रारव का ढेर हो जायेगी इक दिन संवार लें स्वयं को विरवरने से पहले......
  • Neelesh B Sokey बुढापा न कोई रोका है न रोकेगा। Important is to be healthy and दिल से जवान रहना।
  • आशीष कैलाश तिवारी S.p. Singh <>बुढ़ापा किस चिड़िया का नाम है सर?????See Translation
  • S.p. Singh Neelesh B Sokey : कोशिश तो वही है।
  • S.p. Singh आशीष कैलाश तिवारी : ऐसी चिड़िया बनेगी तब देखा जाएगा। तब तक हम भी मस्त और तुम भी मस्त। वह बात और है कि दांत का दर्द होगा और डाक्टर प्लास से पकड़ कर खेंच लेगा दांत। हा हा हा।
  • Neelesh B Sokey दांत चलेगा दिल में दर्द नहीं होना चाहिए।
  • Puneet Chowdhary Another beautiful personfication of old age which is inevitable like the cycle of day and night
  • Srini Vasan nice lines for the picture.... 
  • Rajan Varma बुढ़ापा भी तो हमारा कमाया हुआ है सर- बड़ी मेहनत की है अौर खुश-नसीब हैं कि हम बुढ़ापे की दहलीज़ पर हैं- कइयों को तो ये मौका नसीब ही नहीं होता; राधे राधे- शुक्र है- शुक्र है तेरा- तेरी इनायतों का
  • S.p. Singh यह भी अकाट्य सत्य है बहुत से दोस्त खुदा को प्यारे हो गये। बुढ़ापा देखने के पहले ही.......
  • Srini Vasan one has to face happily the inevitable
  • S.p. Singh I think ha ha ha ha....... is the best as Ashish says.
  • Rajan Varma keep laughing all d way....laugh your way to death;
  • आशीष कैलाश तिवारी राजन सर,,,, बुढ़ापा एक आवरण है, जिसे ओढ़ के बैठाना जिम्मेदारी से मुहँ मोड़ने समान है,,,,,हमे इसकी आवश्यकता नहीं है क्योंकि हम जानते हैं कि जो भी कर्म हमने किया है उसे भोग कर ही जायेंगे See Translation
  • SN Gupta क्या बात क्या बात ,बेहद खूबसूरत रचना
  • Sp Tripathi बृद्धावस्था सभी की आती है । लेकिन सभी लोग एक ही उम्र में बृद्धावस्था में नहीं जाते है । मेरे विचार से हर व्यक्ति को बृद्धावस्था में जाने के लिए प्लान करना चाहिये । मैंने अपना टार्गेट ८० साल पार करने के बाद ही इस कैटेगरी को ज्वाइन करने का है । अभी तो मैं बृद्धावस्था की ओर जा रहा हू ।See Translation
  • S.p. Singh Sp Tripathi : मैं पूर्ण रूप से सहमत हूँ, अभी कोसों दूर है बुढ़ापा हम लोगों से। इस पीढ़ी के लोगों को शतायु वर्ष जीवित रह कर अगली पीढी का मार्गदर्शन अभी करना है।

No comments:

Post a Comment