Sunday, September 7, 2014

Good morning dear friends. सुप्रभात दोस्तों । 09 07 2014

Good morning dear friends.
सुप्रभात दोस्तों ।
09 07 2014

रविवार है आज
छुट्टी का दिन
फिजीकल एक्सरसाइज़ का दिन
हम निकालते हैं
अपनी फरारी
दुपहिया साइकिल
करेगें मेराथन की तैयारी
वह पैदल दोड़ेंगे
हम साइकिल पर रहेगें
दूरी उतनी होगी
फर्क बस इतना होगा
हमको तय उनसे पहले करना होगी !

चलिए चलते हैं
शुरू करते हैं
स्टार्ट और फिनश
पौइन्ट एक ही होंगे
दौड़ रीगल से शुरू होगी
इडिंया गेट होती हुई
दस किलोमीटर का रूट कवर करेगी
और फिनिश लाइन
पर आकर खत्म होगी !!

अबके कोई headturner
अपने साथ नहीं होगा
कुछ लोगों को बुरा लगा था
इसलिये यह तब्दीली की है !!!

रेस पूरी करने पर
जलेवी समोसे चाय की व्यवस्था होगी
आप सभी आवें
रेस में भाग लें।

स्वास्थ्य तो ठीक होगा
पेट्रोल की खपत भी कम होगी
राष्ट्र हित में यह रेस रहेगी
चलिए अब चलते हैं
रेस शुरू करते हैं।

Go out and enjoy bicycle ride for a while. Keep yourself fit and healthy.

Enjoy your Sunday.

//surendrapalsingh//

http://spsinghamaur.blogspot.in/
 — with Puneet Chowdhary.
Photo: Good morning dear friends.
सुप्रभात दोस्तों ।
09 07 2014

रविवार है आज
छुट्टी का दिन
फिजीकल एक्सरसाइज़ का दिन
हम निकालते हैं 
अपनी फरारी
दुपहिया साइकिल
करेगें मेराथन की तैयारी
वह पैदल दोड़ेंगे
हम साइकिल पर रहेगें
दूरी उतनी होगी
फर्क बस इतना होगा
हमको तय उनसे पहले करना होगी !

चलिए चलते हैं
शुरू करते हैं
स्टार्ट और फिनश 
पौइन्ट एक ही होंगे
दौड़ रीगल से शुरू होगी
इडिंया गेट होती हुई
दस किलोमीटर का रूट कवर करेगी
और फिनिश लाइन
पर आकर खत्म होगी !!

अबके कोई headturner
अपने साथ नहीं होगा
कुछ लोगों को बुरा लगा था
इसलिये यह तब्दीली की है !!!

रेस पूरी करने पर
जलेवी समोसे चाय की व्यवस्था होगी
आप सभी आवें
रेस में भाग लें।

स्वास्थ्य तो ठीक होगा
पेट्रोल की खपत भी कम होगी
राष्ट्र हित में यह रेस रहेगी
चलिए अब चलते हैं
रेस शुरू करते हैं।

Go out and enjoy bicycle ride for a while. Keep yourself fit and healthy.

Enjoy your Sunday.

//surendrapalsingh//

http://spsinghamaur.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment