Friday, September 5, 2014

शाम घिर आई है

कलम से____

शाम घिर आई है
रौशनी सूरज की शरमाई है
बदलियों का जमघट है
आना है तो आ जाना
दिन डूबने से पहले ही
घर अपने तुम
लौट आना !!!

दिल्ली की यह शाम
आज ही की है।

//surendrapalsingh//
 — with Puneet Chowdhary.
Photo: कलम से____

शाम घिर आई है
रौशनी सूरज की शरमाई है
बदलियों का जमघट है 
आना है तो आ जाना
दिन डूबने से पहले ही
घर अपने तुम
लौट आना !!!

दिल्ली की यह शाम
आज ही की है।

//surendrapalsingh//

No comments:

Post a Comment