Saturday, March 7, 2015

सकारात्मक सोच से सृजनात्मक शक्तियों सक्रिय हो जाती हैं



Good Morning

एक मूल नियम है कि समान विचारधारा के व्यक्ति एक दूसरे के प्रति आकर्षित होते हैं, नकारात्मक सोच सुनिश्चित रुप से नकारात्मक परिणामो को आकर्षित करती है, इसके विपरीत, यदि कोई व्यक्ति आशा और विश्वास के साथ सोचने को आदत ही बना लेता है तो उसकी सकारात्मक सोच से सृजनात्मक शक्तियों सक्रिय हो जाती हैं- और सफलता उससे दूर जाने की बजाय उसी ओर चलने लगती है।
~ नार्मन विंसेन्ट पीएले
 — with Puneet Chowdhary.
Like ·  · 

No comments:

Post a Comment