यूँ समँझ लो....
प्यास लगी थी गज़ब की
मगर पानी मे ज़हर था
देदी जो होती थोड़ी सी शराब
पल दो पल के ही लिये
जिंदगी तो जी लेते जनाब....
मगर पानी मे ज़हर था
देदी जो होती थोड़ी सी शराब
पल दो पल के ही लिये
जिंदगी तो जी लेते जनाब....
पीते तो मर जाते
और ना पीते तो भी मर जाते
ग़म तो नहीं मनाता ये जमाना
बस आता कभी कभी रुलाना
और ना पीते तो भी मर जाते
ग़म तो नहीं मनाता ये जमाना
बस आता कभी कभी रुलाना
बस यही दो एक मसले,
जिंदगी भर ना हल हुए !!
जिंदगी भर ना हल हुए !!
ना नींद पूरी हुई,
ना ख्वाब मुकम्मल हुए !!
बस यूँही समझ लो
जिदंगी हम जीते रहे !!
जिदंगी हम जीते रहे !!
No comments:
Post a Comment