का से कहूँ मैं अपने मन की बात
कोई नहीं है पास बीती जा रही है रात
जन्मजन्मातंर का है तेरा मेरा साथ
तूने भी प्रभु सुनी न मेरी कोई बात
दर्शन देकर कर दो मुझे निहाल
बंदा तेरे दर पे है पड़ा हो निढ़ाल
कोई नहीं है पास बीती जा रही है रात
जन्मजन्मातंर का है तेरा मेरा साथ
तूने भी प्रभु सुनी न मेरी कोई बात
दर्शन देकर कर दो मुझे निहाल
बंदा तेरे दर पे है पड़ा हो निढ़ाल
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
No comments:
Post a Comment