Thursday, September 3, 2015

खत़ लिखे हुये एक अरसा गुजर गया

कलम से____
खत़ लिखे हुये एक अरसा गुजर गया
कलम उठाई भर थी
झर झर के मेघ आ गये
कहने लगे भीग जाओ मेरे साथ
खत़ का क्या है फिर लिख लेना
चला गर गया मैं,
कब लौटूँगा
मालूम नहीं......
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/
Like   Comment   

No comments:

Post a Comment