Friday, September 5, 2014

कलम से____

दिन की खूबसूरती
बढ़ जाती है
जिस दिन मुलाकात
उनसे हो जाती है।

पार्क में
फूल खिल जाते हैं
फिजाओं में खुशबू छा जाती है
भ्रमर रसपान को आ जाते हैं
बाग की रंगत ही बदल जाती है।

तुम जब नहीं दिखते
उदास हो जाता हूँ
थका थका सा महसूस करता हूँ
सोचता हूँ आखिर
तुम में क्या है ऐसा
जिसको देख
मौसम भी पलट जाता है
बिन बादल बरसात का आलम बन जाता है।

मेरे जहां में रख दो
कदम अपने हौले से
दुनियां ही मेरी
बदल जाएगी
तुम्हारे आने भर से
रौनक चेहरे की बढ़ जाएगी
हासिल मैं वह कर लूँगा
सपना सा जो लगता है।

तेरा दर्जा सबसे ऊँचा है
खुदा के बाद तेरी बंदगी ही मैंने की है।

//surendrapal singh//

http://spsinghamaur.blogspot.in/
 — with Puneet Chowdhary.
Photo: कलम से____

दिन की खूबसूरती
बढ़ जाती है
जिस दिन मुलाकात
उनसे हो जाती है।

पार्क में
फूल खिल जाते हैं
फिजाओं में खुशबू छा जाती है
भ्रमर रसपान को आ जाते हैं
बाग की रंगत ही बदल जाती है।

तुम जब नहीं दिखते
उदास हो जाता हूँ
थका थका सा महसूस करता हूँ
सोचता हूँ आखिर 
तुम में क्या है ऐसा
जिसको देख
मौसम भी पलट जाता है
बिन बादल बरसात का आलम बन जाता है।

मेरे जहां में रख दो
कदम अपने हौले से
दुनियां ही मेरी
बदल जाएगी
तुम्हारे आने भर से 
रौनक चेहरे की बढ़ जाएगी
हासिल मैं वह कर लूँगा
सपना सा जो लगता है।

तेरा दर्जा सबसे ऊँचा है
खुदा के बाद तेरी बंदगी ही मैंने की है।

//surendrapal singh//

http://spsinghamaur.blogspot.in/
  • Rajan Varma सर आना पड़ेगा छुपके एक दिन बाग़ में- ये देखने कि आख़िर कौन सा वो फ़ूल है जिसके भ्रमर हुये जाते हैं दिवाने; जिससे बाग की रंगत ही बदल जाती है; जिससे मौसम ही पलट जाता है; जिसके पदार्पण से आपकी दुनिया ही बदल जायेगी; अब तो आना ही पड़ेगा सर- बिन आये बात न बनेंगी; राधे राधे
    2 hours ago · Unlike · 4
  • Harihar Singh बहतरीन प्रस्तुतिSee Translation
    2 hours ago · Unlike · 1
  • S.p. Singh आइए आइए जरूर आइए
    देखिए वो कौन है 
    चोरी से मुझे ब़ाग में बुलाती है।


    वैसे आने की सूचना कर दीजिएगा, राजमा भिगोना पड़ता है तभी अच्छा बनता है।
    2 hours ago · Like · 2
  • Rajan Varma बिल्कुल जनाब- चोरी से तो आयेंगे पर भौजी को बता कर (राजमाँ तो उन्हें ही भिगौने हैं), उन्हे साथ ले कर आयेंगे; तभी तो दिवाली का-सा आनन्द उठा पायेंगे; हॉ हॉ हॉ
    2 hours ago · Unlike · 2
  • S.p. Singh हाँ, आप उनको बता दीजिए
    लेकिन जरूर जरूर आइए
    उन्ही को बताकर आइए

    चाहे भले ही मुझे न बताइए !!
    2 hours ago · Like · 1

No comments:

Post a Comment