राजन जी
मेरे अन्य मित्रों अब यह इल्जाम मत लगा देना कि यहाँ भी कि दीपिका पादुकोण का मैं कोई advertisement कर रहा हूँ, मैं तो केवल यह बताने की कोशिश कर रहा हूँ कि आज सुबह से ही bsnl की महरबानी रही और broadband खराब रहा।As usual उनकी Customer Care से कोई बात हो नहीं पाई नहीं तो शायद कुछ ले देकर काम हो जाता। जैसे ही broadband सही हुआ मैने सबसे पहला काम यह किया कि bsnl cmd को mail लिखी।
तुरंत दीपिका के एक भाई का टेलीफोन आ गया हालचाल जानने के लिए।
हमने भी उनको धन्यवाद किया।
यह बीमारी ऐसी है कि ठीक नहीं होती है। हमने भी प्रण किया है कि bsnl को छोडेंगे नहीं और सीधा करने का प्रयास भी करते रहेंगे जब तक यह बंद न हो जाए और गेट पर ताला न पड़ जाय।
धन्यवाद दीपिका पादुकोण आपके भाई साहब का जिन्होंने फोन कर हालचाल पूछा था।
//सुरेन्द्र पाल सिंह//
No comments:
Post a Comment