Tuesday, November 11, 2014

My dear Friends its all about BSNL and its IVR services


राजन जी
मेरे अन्य मित्रों अब यह इल्जाम मत लगा देना कि यहाँ भी कि दीपिका पादुकोण का मैं कोई advertisement कर रहा हूँ, मैं तो केवल यह बताने की कोशिश कर रहा हूँ कि आज सुबह से ही bsnl की महरबानी रही और broadband खराब रहा।As usual उनकी Customer Care से कोई बात हो नहीं पाई नहीं तो शायद कुछ ले देकर काम हो जाता। जैसे ही broadband सही हुआ मैने सबसे पहला काम यह किया कि bsnl cmd को mail लिखी।
तुरंत दीपिका के एक भाई का टेलीफोन आ गया हालचाल जानने के लिए।
हमने भी उनको धन्यवाद किया।
यह बीमारी ऐसी है कि ठीक नहीं होती है। हमने भी प्रण किया है कि bsnl को छोडेंगे नहीं और सीधा करने का प्रयास भी करते रहेंगे जब तक यह बंद न हो जाए और गेट पर ताला न पड़ जाय।
धन्यवाद दीपिका पादुकोण आपके भाई साहब का जिन्होंने फोन कर हालचाल पूछा था।

//सुरेन्द्र पाल सिंह//
— with Rajan Varma.
LikeLike ·  · 
  • Rp Singh हहहः .....बिलकुल ठीक क्र रहे हैं आपSee Translation
    23 hrs · Unlike · 1
  • S.p. Singh सिंह साहब यह हालत तो जब है कि यह हमारा ही डिपार्टमंट था और इनके साथ पूरा जीवन व्यतीत किया है। धन्य हो bsnl.
    23 hrs · Like · 1
  • Ajay Kumar Singh Ha,Ha ..Haa. Bilkul Sahi kiya ! Sir.
    23 hrs · Unlike · 2
  • 22 hrs · Unlike · 1
  • Rajan Varma सर इल्ज़ाम तो नहीं लगा रहा हूँ- पर इतना समझ आ गया है कि आप bsnl से क्यों जुड़े हुये हैं; जिस दिन ये head-turner brand ambassador बदल जायेगी, उसी दिन आपके यहाँ एयरटैल ब्राडबैंड लग जायेगा!!!
    हम क्या समझते नहीं हैं??? हॉ हॉ हॉ
    22 hrs · Unlike · 1
  • S.p. Singh मजा आ गया आपके कमेंट से। दीपिका पादुकोण का रेट भी बढ जाएगा।
    22 hrs · Like · 1
  • S.p. Singh राजन जी दीपिका के पिता अपनी ITI बंगलूर के iconic figure रह चुके हैं।इसलिए रिश्ता हम सभी का पादुकोण परिवार से पुराना है।
    22 hrs · Like
  • Rajan Varma सर- रिश्ता किसी भी एंगल से क्यों न हो- मेरा ये मानना है िक you can justify anything under the sun- the way you like it; 
    Jokes apart- I must confess that service of airtel is far far better; My connection was down a week back- it was assured to be attended within 24 hrs; but it got attended within 4 hrs and after that I got at least three confirmatory calls to make sure that the connection was in order; that is what we call customer care!! or may be customer delight!!!
    22 hrs · Unlike · 1
  • S.p. Singh In fact, I too have my cell nos from Airtel and very much happy with their services.
    BSNL I am using as land line and with Wifi connectivity.
    22 hrs · Like · 1
  • S.p. Singh By the way, today me too are getting phone calls from Ksushambi Ghaziabad exchange.
    22 hrs · Like · 1
  • Madhvi Srivastava Bilkul sahi
    22 hrs · Unlike · 1
  • Rajan Varma सर अब आप cmd bsnl को मेल लिखोगे तो कहीं तो हलचल होगी न!!!
    21 hrs · Unlike · 2
  • Harihar Singh फिलहाल मैं आप लोगों को बहस में नही पडूंगा ।जय राम जी की।See Translation
    21 hrs · Unlike · 1
  • S.p. Singh अब तो तालाब में पत्थर फेंक ही दिया है....
    खुदारा जो होगा ठीक ही होगा ।।
    21 hrs · Like · 1
  • S.p. Singh हरिहर भाई आप तो हमेशा बीच में हैं ही। आपको कैसे छोड़ देगें।
    21 hrs · Like · 1
  • Harihar Singh लेकिन राजन साहब को समझना पैदल दिल्ली जाने जैसा हैSee Translation
    21 hrs · Like · 1
  • Rajan Varma अब ये तो नाइंसाफ़ी है हरिहर भाई- आप अपने आपसी वार्तालाप में मुझे क्यूँ घसीट रहे हैं???
    21 hrs · Like · 1
  • Harihar Singh सर बिना आपको लपेटे मुझे चैन कहाँ।See Translation
    21 hrs · Like · 1
  • 21 hrs · Like · 1
  • Harihar Singh चलो कुछ लिखकर भेजते है सरSee Translation
    21 hrs · Unlike · 2
  • Surinder Gera Ye ghatna toh share banti haiSee Translation
    17 hrs · Unlike · 2

No comments:

Post a Comment