Thursday, November 13, 2014

सुबह सुबह


कलम से_____

सुबह सुबह 
एक काम करते थे
वह भी बंद हो गया
जीवन
पूर्णरूप से नीरस हो गया।
स्माग इतना अधिक
रहता है
शुद्ध हवा भी
अब नहीं मिलती।
दूध दही की बात
क्या करें
यहाँ हर चीज
अब नकली ही मिलती।
डाक्टर नकली
दवाई और इजेंक्श्न भी नकली
सब्जियों का रंग नकली
हकीकत में
अब जिन्दगी मी नकली लगती है।
कहां जाएं बता दे ए मालिक
जहां नक्कालों से पीछा छूट जाए
खुद के वजूद पर
भरोसा लौट फिर आए।

//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
— with Puneet Chowdhary.
LikeLike ·  · 
  • Harihar Singh वाह बहुत खूब।See Translation
  • Deobansh Dubey सही कहा आपने आदरणीय।
  • Sp Dwivedi -------
    शुद्ध बुद्ध तन मन करे,सुखदायी बने प्रभात |
    चन्दन सा मह- मह करे,बुद्धवार का प्रात ||
  • Udaya Veer Singh प्रशंसनीय .....See Translation
  • Rajan Varma घर पर ही योगाभ्यास किया जाये,
    सैर का उपयुक्त विकल्प, शरीर को चुस्त-दरुस्त रखा जाये;
    राधे राधे
  • Neeraj Saxena Bahut khoob
  • Ram Saran Singh नक़ली, नक़लची, नक्काल, नमकहराम, नीम हकीम, अब जीवन में इतने घुल मिल गए हैं सच्चाई छूमंतर होती जा रही है । बहुत सही लिखा है आपने महोदय ।
  • Dinesh Singh बहुत ही प्रशंसनीय--शुभ प्रभातSee Translation
  • Sp Tripathi सर, लखनऊ मे आपका स्वागत है । यहाँ आ जाइये । यहाँ अभी ग़नीमत है ।See Translation
  • Ishwar Dass now we will not be able to digest pure things
  • S.p. Singh लीजिए हाथ कंगन को आरसी और पढे लिखे को फारसी क्या। दूध नकली खुले आम बिक रहा है। बच्चों का स्वास्थ्य कहां से ठीक होगा। इस देश का कुछ नहीं हो सकता। बहुत ही लचर न्याय व्यवस्था है। मोदी एक अकेला, क्या करेगा। भृष्ट मानसिकता से विजय पाना बहुत मुश्किल है।
  • SN Gupta बहुत सुन्दर
  • Rema Nair Ab Zindagi bhi NAKALI lagti he ! sahi kaha Aapne.
  • S.p. Singh आप सभी मित्रगणों का हार्दिक धन्यवाद।
  • Javed Usmani ''दूध दही की बात
    क्या करें
    यहाँ हर चीज
    ...See More
    See Translation
    19 hrs · Unlike · 1
  • S.p. Singh बहुत बहुत धन्यवाद जावेद भाई।
    19 hrs · Like
  • S.p. Singh आज का Hindustan Times देखिए खबर छपी है बिलासपुर(छत्तीसगढ) में नकली दवाइयों का प्रयोग हुआ जो एक मुख्य कारण बना मरीजों की मौत का। मेरी यह पुरजोर अपील है मेरे सभी फेसबुक के दोस्त एक मुहिम चलायें कम से कम एक पखवाड़े तक जिससे मोदी सरकार औल भाजपा के कान पर जूँ रेंगे और हरामखोरों के खिलाफ कार्रवाई हो। जनता त्रस्त है तो प्रधानमंत्री चैन की नींद नहीं सो सकता। सभी कोशिश करेंगे तभी राह निकलेगी।
    3 hrs · Edited · Like
  • Puran Singh Kitalsar Jivan ki sachai likh di aapneSee Translation
    2 hrs · Like

No comments:

Post a Comment