कलम से____
जाओ हम तुम्हारी बात एकहु न मानेंगे
रूठे हैं तोसें रूठे ही रहेंगे
का भयो राधिके बतइय्यो तो जरा
पतौ तो लगे काज है का
कहनि लगी राधिका मुँह बनायकें
रास खेलवेकों कल चों न आये
हम तुम्हारे इंतजार में बैठे रहे नैना बिछाये
बसि इतत्ती सी बात पै रूठी है मेरी रानी
आओ खेलें रास सखिंयन संग सुनो मेरी वाणी।।
रूठे हैं तोसें रूठे ही रहेंगे
का भयो राधिके बतइय्यो तो जरा
पतौ तो लगे काज है का
कहनि लगी राधिका मुँह बनायकें
रास खेलवेकों कल चों न आये
हम तुम्हारे इंतजार में बैठे रहे नैना बिछाये
बसि इतत्ती सी बात पै रूठी है मेरी रानी
आओ खेलें रास सखिंयन संग सुनो मेरी वाणी।।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment