कलम से____
कल की पोस्ट पर
मेरे एक दोस्त ने
लिखा कुछ बात तो है
मैं समझ नहीं पाया
आखिर ऐसी क्या खता हो गई
फिर मुझे लगा कि उनके
बात में कोई बात है
फिर मैंने अपनी
यह प्रोफाइल पिक देखी
मुझे भी लगा कुछ बात है
तब मेरी समझ में आया
उन्होंने क्यों लिखा कुछ बात है।
मेरे एक दोस्त ने
लिखा कुछ बात तो है
मैं समझ नहीं पाया
आखिर ऐसी क्या खता हो गई
फिर मुझे लगा कि उनके
बात में कोई बात है
फिर मैंने अपनी
यह प्रोफाइल पिक देखी
मुझे भी लगा कुछ बात है
तब मेरी समझ में आया
उन्होंने क्यों लिखा कुछ बात है।
और पीछे जिन्दगी में
झांकना चाहता नहीं
कई और न मिल जायें
कहने वाले इस शक्स में कुछ बात तो है।
झांकना चाहता नहीं
कई और न मिल जायें
कहने वाले इस शक्स में कुछ बात तो है।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment