कलम से____
मिलने को तो मिलते हैं वो बड़े तपाक से
ऐसे लोगों के अक्सर दिल नहीं मिला करते।
ऐसे लोगों के अक्सर दिल नहीं मिला करते।
हैलो कहते हैं हँसीं भी नकली सी लगती है
आह भी एक अजीब सी दिल में उठती हैै।
आह भी एक अजीब सी दिल में उठती हैै।
रिश्तों की मौत तो पहले ही हो चुकी है
पौधे को कभी प्यार से सींचा ही नहीं है।
पौधे को कभी प्यार से सींचा ही नहीं है।
टेलीफोन से हँस के हैलो क्या किया
मरते हुए रिश्ते को थोडा उबार लिया।
मरते हुए रिश्ते को थोडा उबार लिया।
कुछ दिन के बाद जरूरत महसूस नहीं होगी
जज्बातों के साथ साथ रिश्ते हैं जो मर चुके होंगे।
जज्बातों के साथ साथ रिश्ते हैं जो मर चुके होंगे।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment