कलम से____
तुम हो दोनों अजीज़ मेरे
कैसे कह दूँ
एक को अलविदा
चाहूँगा कुछ देर के लिए
तुम ऐसे ही ठहर जाओ
जाने वाले कुछ पल को रुक जाओ
आने वाले तुम भी पल दो पल को थम जाओ।
कैसे कह दूँ
एक को अलविदा
चाहूँगा कुछ देर के लिए
तुम ऐसे ही ठहर जाओ
जाने वाले कुछ पल को रुक जाओ
आने वाले तुम भी पल दो पल को थम जाओ।
नहीं मानोगे, नहीं रुकोगे
चलो फिर तुम जाओ
तुम भोर बन आओ
प्रकाशित जग को कर जाओ।
चलो फिर तुम जाओ
तुम भोर बन आओ
प्रकाशित जग को कर जाओ।
अलविदा भी
स्वागत भी........
स्वागत भी........
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment