Tuesday, November 11, 2014

उड़ती उड़ती


कलम से____

उड़ती उड़ती सी बात मेरे कानों में है पड़ी
अब ठेके पर शराब नकली मिलने लगी है।
पीने वाले पीते पीते बात आपस में कर रहे थे
डीम औ' एसपी को बुलाने की बात कह रहे थे।
एक कहने लगा दावत पर उनको बुलाएगें
सामने अपने ही बैठ कर उनको पिलाएगें।
देखते हैं फिर उनको चढ़ती है या नहीं
नहीं अगर चढ़ी तो जीत हमारी निश्चित हुई।
लाले पर आफत आनी फिर पक्की हुई
नकली पिलाता है शाला जेल जाएगा।
जेल के पहले थाने में डंडा चलाया जाएगा
खड़े हो दूर से तमाशा देखने में मजा आएगा।
लौट कर जब आएगा मिलावट करना भूल जाएगा
बाद में इसी ठेके पर दारू प्योर मिलेगी।
चलो चलकर बुलावा कल शाम का दे आते हैं
नकली शाले ने है पिलाई है सुबूत पेश कर आते हैं।

(समाजवादी व्यवस्था में जब शराब बेच कर राज्य राजस्व कमाने में जुटे तो लोगों में शराब बंदी कंहा से शुरू होगी।)

//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
— with Puneet Chowdhary.
LikeLike ·  · 
  • Sp Tripathi हमारे घर से ५०० मीटर की दूरी पर अशोक मार्ग पर एक बहुत ही हास्यास्पद दृश्य हम रोज देखते है । जिस बिल्डिंग के प्रवेश द्वार पर " ज़िला नशा उन्मूलन अधिकारी " का बड़ा सा बोर्ड लगा है , उसके ठीक बगल वाली बिल्डिंग मे बड़ी सी शराब की दुकान है ।See Translation
  • BN Pandey ( DEEPAK TALE ANDHERAA)............SIR SUCH ME YEH BAHUT HI SHARMNAAK BAAT HAI....AKHIR "JILAA NASHAA UNMOOLAN ADHIKAARI JI" KO WAHI JAGAH APANE AWAASH KE LIYE KYU PYIY LAGI..............KUCHH TO BAAT HAI.............
  • BN Pandey BHARI HAI AAG MATWALE TERI BOTAL KI PAANI ME , LAGATAA HAI BATAA TU AAG KYU APANI JAWAANI ME.....ARE BOTAL KE DEEWAANE PATAK DE PHOR DE BOTAL.....BHARI HAI KHOON LAAKHO KI TERE BOTAL KI PAANI ME........
  • Ram Saran Singh मान्यवर । सारे नाजायज़ काम तो पुलिस की नाक के नीचे हो रहे हैं । रही बात शराबबंदी की तो यह मुझे दिवास्वप्न लगता है । यही कहानी दोहराई जाएगी कि " तू ढाल मेरे साकी न मुल्ला हूँ न क़ाज़ी " । धन्यवाद ।
  • Harihar Singh बहुत खूबSee Translation
  • Neelesh B Sokey सकुशल समझो मुझको, सकुशल रहती यदि साकीबाला,
    मंगल और अमंगल समझे मस्ती में क्या मतवाला,
    मित्रों, मेरी क्षेम न पूछो आकर, पर मधुशाला की,
    कहा करो 'जय राम' न मिलकर, कहा करो 'जय मधुशाला'।।२९।
  • Brahmdeo Prasad Gupta very nice,a social reform.
  • Arun Kumar Singh बहुत सुंदर
  • S.p. Singh वाह भाई वाह नीलेश। मजा आ गया।

    शुक्रिया।
    23 hrs · Like · 1
  • S.p. Singh सभी मित्रों का धन्यवाद।
    23 hrs · Like · 1

No comments:

Post a Comment