कलम से____
आज मन कुछ
लिखना नहीं चाहता
गुरू की वाणी
बस सुनना है चाहता !!
लिखना नहीं चाहता
गुरू की वाणी
बस सुनना है चाहता !!
कागा सुबह सुबह
आकर कह गया
सुनना बस आज
सुनने का दिन
है आ गया !!
आकर कह गया
सुनना बस आज
सुनने का दिन
है आ गया !!
दिन भर आज
सुनूँगा सबकी
अपनी न कहूँगा
कई दिनों से कह रहा हूँ
आज अपने गुरू की सुनूँगा !!!
सुनूँगा सबकी
अपनी न कहूँगा
कई दिनों से कह रहा हूँ
आज अपने गुरू की सुनूँगा !!!
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment