कलम से____
वक्त वक्त की बात है
आज हमें उन पर प्यार आता है
नफरत वेपनाह जिनसे किया करते थे
वो हमारे उनके जो हुआ करते थे
हंसी आती है जब, जब अब याद करते हैं
नफरत भरी निगाहों से हम उन्हें देखा करते थे !!!
आज हमें उन पर प्यार आता है
नफरत वेपनाह जिनसे किया करते थे
वो हमारे उनके जो हुआ करते थे
हंसी आती है जब, जब अब याद करते हैं
नफरत भरी निगाहों से हम उन्हें देखा करते थे !!!
मिल जायें अगर आज मैं हाथ उनके चूम लूँ
बलइयां मैं उनकी एक बार नहीं बारम्बार लूँ !!!
बलइयां मैं उनकी एक बार नहीं बारम्बार लूँ !!!
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment