Tuesday, November 11, 2014

वक्त वक्त की बात है


कलम से____

वक्त वक्त की बात है
आज हमें उन पर प्यार आता है
नफरत वेपनाह जिनसे किया करते थे
वो हमारे उनके जो हुआ करते थे
हंसी आती है जब, जब अब याद करते हैं
नफरत भरी निगाहों से हम उन्हें देखा करते थे !!!

मिल जायें अगर आज मैं हाथ उनके चूम लूँ
बलइयां मैं उनकी एक बार नहीं बारम्बार लूँ !!!

//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
— with Puneet Chowdhary.
LikeLike ·  · 

No comments:

Post a Comment