कलम से____
कुछ रंगरसिया
पार्क में नारे थे लगा रहे
भारत माता की जै
एक सिरफिरा पूछ बैठा
क्या हो गया अचानक इन्हें, अच्छे खासी थे
क्यों भड़का रहे हैं सीधे साधे लोगां को
बेकार ही लडाई का माहौल बना रहे हैं
"भारत माता" का नाम एक जज्बा है
हर दिल में जो बसता है
नाम जिसका ले फौजी मैदाने-जंग उतरता है
दुश्मन की तोड़ कमर चैन लेता है।
पार्क में नारे थे लगा रहे
भारत माता की जै
एक सिरफिरा पूछ बैठा
क्या हो गया अचानक इन्हें, अच्छे खासी थे
क्यों भड़का रहे हैं सीधे साधे लोगां को
बेकार ही लडाई का माहौल बना रहे हैं
"भारत माता" का नाम एक जज्बा है
हर दिल में जो बसता है
नाम जिसका ले फौजी मैदाने-जंग उतरता है
दुश्मन की तोड़ कमर चैन लेता है।
शान्ति इस देश में कुछ दिन बनी रहने दो
अशान्ति फैले ऐसा काम कोई न करो।
अशान्ति फैले ऐसा काम कोई न करो।
Today, scores of RSS workers stormed our Kauashambi Central Park and disturbed peaceful environment.
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment