कलम से____
(Scenic view is from a small country known today as Slovakia. Look how beautiful it is. My friend Mr. Rajan Verma has commented on my morning postrich about beauty of Europe and I became pensive and this came to my mind)
यूरोप की सुन्दरता
उसकी अपनी सी है
शांत झील के किनारे
थोड़ी सी जनता रहती है
अपनी जगह से
प्यार बहुत करती है
चहुंओर साफ सफाई
दिखती है
लोग आने के लिए
दीवाने से रहते हैं.....
उसकी अपनी सी है
शांत झील के किनारे
थोड़ी सी जनता रहती है
अपनी जगह से
प्यार बहुत करती है
चहुंओर साफ सफाई
दिखती है
लोग आने के लिए
दीवाने से रहते हैं.....
पीने पिलाने की
क्या बात करें
यहाँ आकर हम भी सभ्य
होकर पीते हैं
पता नहीं हमको
क्या हो जाता है
अपने घर में ही हम
पीकर बहक जाते हैं !!!
क्या बात करें
यहाँ आकर हम भी सभ्य
होकर पीते हैं
पता नहीं हमको
क्या हो जाता है
अपने घर में ही हम
पीकर बहक जाते हैं !!!
एक कोशिश हो
रही है अपने यहाँ भी
साफ सफाई के लेकर
देखो क्या होता है
प्रश्न है बड़ा खड़ा है
बन कर.....
रही है अपने यहाँ भी
साफ सफाई के लेकर
देखो क्या होता है
प्रश्न है बड़ा खड़ा है
बन कर.....
हमारा मुल्क कम नहीं है
किसी माने में
बस हमने इसे अपना
नहीं समझा है
एक मायने में
विरासत है किसी की
किसी को देकर जाना है .....
किसी माने में
बस हमने इसे अपना
नहीं समझा है
एक मायने में
विरासत है किसी की
किसी को देकर जाना है .....
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//
No comments:
Post a Comment