कलम से____
स्मार्ट सिटी
की
परिकल्पना बहुत ही सुंदर है
अब तो
यह हिन्दुस्तान की हकीकत है।
की
परिकल्पना बहुत ही सुंदर है
अब तो
यह हिन्दुस्तान की हकीकत है।
नये नये शहर बसेंगे
पुराने उजडेंगे
यादें बनके रहना है
तो रहें
अब लोग वहाँ न रहेंगे
डाउन टाउन कह कर जाने जाएंगे
इतिहासकार वहाँ रिसर्च किया करेंगे।
पुराने उजडेंगे
यादें बनके रहना है
तो रहें
अब लोग वहाँ न रहेंगे
डाउन टाउन कह कर जाने जाएंगे
इतिहासकार वहाँ रिसर्च किया करेंगे।
हाय चादँनी चौक दरियागंज
बहुत याद आया करेंगे
इतिहास के पन्नों में नाम
हम जैसे चाहनेवालों के मिलेंगे।
बहुत याद आया करेंगे
इतिहास के पन्नों में नाम
हम जैसे चाहनेवालों के मिलेंगे।
परिवर्तन का दौर है, यारो
आना है इसे आएगा
यह बात और है
कइयों को बहुत रुलाएगा।
आना है इसे आएगा
यह बात और है
कइयों को बहुत रुलाएगा।
//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//