Monday, March 16, 2015

Important Note on Police


Important Note on Police 

भगवान न करे कि आपको भारत किसी पुलिस स्टेशन कभी भी किसी काम के लिए जाना पड़े।
परंतु अगर जाना पड़े तो क्या आप जाना चाहेंगे।
अगर नहीं तो निदान क्या हैं?
सोचिये फिर बताइए। आज IT के युग में भी इस क्षेत्र में क्यों कुछ नहीं हो पा रहा है?

©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/
Like ·  · 
  • BN Pandey Bechaaro ko Bhrasht Netaao Ke Liye Haftaa denaa hotaa Hai..... Phir kis Baat Kaa dher...
  • Amrendra Mishra अच्छा विषय है।स्थिति चिंता जनक है।
  • Rajan Varma आई०टी० से ट्रांसपेरननसी आ जायेगी; FIR लोग घर बैठे दाखिल कर देंगे- जवाबदेई पुलिस की बन जायेगी अौर हर FIR पर मिलने वाली राशि ख़तम हो जायेगी; क्या पुलिस वालों के बाल-बच्चे नहीं हैं क्या? लोगों का आना-जाना लगा रहेगा तभी न कोई सुविधा शुल्क देगा- न आने के लिये;
  • Ram Saran Singh अब की बात करें तो कोई सम्मानित आदमी तो नहीं ही जाना चाहेगा । राजन सर का सुझाव ठीक ही है पर पुलिस की आमदनी बंद हो जाएगी । वैसे मान कर चलिए कि कभी किसी पुलिस से जुड़ी समस्या का अंत न के बराबर ही रहेगा । पिसते रहिए जीवन कट ही जाएगा । धन्यवाद ।
  • S.p. Singh कभी कभी मुझे लगता है कि पुलिस व्यवस्था में सुधार कभी भी न आएगा क्योंकि आप स्वतंत्रता के बाद से गिन लीजिए सब से अधिक भारत के गृहमंत्री उत्तर प्रदेश से ही आए हैं। और जहाँ उत्तर प्रदेश का नाम जुड़ जाए वहाँ व्यवस्था कभी ठीक हो ही नहीं सकती। आजकल भी गृहमंत्...See More
  • Balbir Singh Sarkar police vyawastha theek karna hi nahi chahati.bhartiye police toh sirf NETAON ,RASUKH WALON AUR PAISE WALON ke liye hi kam karti hai.Aam aadmi jaye tel lene

No comments:

Post a Comment