Sunday, March 1, 2015

Anniversary


आज ही का था वो दिन
जब
जीवन डोर तुम्हीं संग बाँधी
हर रस्म निभा कर
तुमसे नाता जोड़ा था
नहीं रहे अब
"दो"
हम दोनों
एक डोर से बन्ध गये
एक ही सुर एक ही भाषा
एक दूजे से पहचान बनी
संग संग ही जाने जाते
मेरी पहचान तुमसे बनी
जीवन के अन्तिम क्षण तक
जो साथ निभाता
वो ही जीवन साथी कहलाता........
— with S.p. Singh.
Unlike ·  · 

No comments:

Post a Comment