Sunday, March 8, 2015

मन मोह लेते हैं

कलम से____
प्रकृति
के यही रंग
मन मोह लेते हैं
कभी चितेरे का
कभी चित्रकार का
यही रंग
कुछ पल और जी लें
कह जाते हैं
जीने-मरने
कश्मकश की कहानी
रंग ही हैं जो
बयां करते हैं.......
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/
— with Puneet Chowdhary.
Like ·  · 

No comments:

Post a Comment