कलम से____
क्यों ले आए हो मुझे मुर्दों के इस शहर में
इन्सान एक भी नज़र मुझे आया नहीं है।
इन्सान एक भी नज़र मुझे आया नहीं है।
तबीयत लगेगी कैसे किसी की यहाँ
दर्द बांटने को कोई आता ही नहीं है।
दर्द बांटने को कोई आता ही नहीं है।
आँखों की रौशनी है सबब परेशानी की यहाँ
अधेंरे दिल के रहते हैं रौशनी खोजते यहाँ।
अधेंरे दिल के रहते हैं रौशनी खोजते यहाँ।
किरण आशा की बस नज़र एक आती है
पास आके पूछे अन्जान, आप अच्छे तो हो यहाँ।
पास आके पूछे अन्जान, आप अच्छे तो हो यहाँ।
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/
http://spsinghamaur.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment