Tuesday, February 17, 2015

सुप्रभात मित्रों

Good morning friends
सुप्रभात मित्रों।
हर सुबह जब मैं अपनी आंखे खोलता हूं तो अपने आप से कहता हूं कि आज मुझमें स्वयं को खुश या उदास रखने का सामर्थ्य है न कि घटनाओं में, मैं इस बात को चुन सकता हूं कि यह क्या होगी, कल तो जा चुका है, कल अभी आया नहीं है, मेरे पास केवल एक दिन है, आज तथा मैं दिन भर प्रसन्न रहूंगा।
~ ग्रोचो मार्क्स
— with Puneet Chowdhary.
Like ·  · 

No comments:

Post a Comment