कलम से____
हर रैली में लगती है एक आवाज़ मोदी मोदी
गरीब की बस है एक मांग दो हमें रोजी रोटी !
गरीब की बस है एक मांग दो हमें रोजी रोटी !
चुनावी वादा है आपका सबको मिलेगी नौकरी
बतादो कब और' कैसे होगी मांग यह पूरी !
बतादो कब और' कैसे होगी मांग यह पूरी !
नव युवकों के कंधे हैं अभी खाली खाली
दे दो हमको भी कुछ हो जाय जेब हमारी भी भारी !
दे दो हमको भी कुछ हो जाय जेब हमारी भी भारी !
दम भरने से खाली काम नहीं चलेगा
अबकी बार वादों पर खरा उतरना होगा !
अबकी बार वादों पर खरा उतरना होगा !
किसान मेहनत कर पेट सभी का है भरता
जमीन अधिग्रहण क्या तुम्हारे मन को है भाता !
जमीन अधिग्रहण क्या तुम्हारे मन को है भाता !
बार्डर पर शहीद हो रहे हैं अफसर फौजी आला
क्यों हो चुप अब किसका करदें मुहँ हम काला !
क्यों हो चुप अब किसका करदें मुहँ हम काला !
इतिहास बदलने चले हो पहले बदलो सबके नसीब
भारत में ऐसा कुछ भी न हुआ गरीब बस रहा गरीब !
भारत में ऐसा कुछ भी न हुआ गरीब बस रहा गरीब !
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/
http://spsinghamaur.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment