Sunday, February 1, 2015

कौन कहता है, राजनीति में पैसा नहीं है पैसा ही तो है जिसके लिए तूफान मचा है।

कलम से____
"You need Power, only when you want to do something Harmful,
Otherwise Love is Enough to get everything done.
- Charlie Chaplin"
उपरोक्त कथन से प्रेरित कुछ पंक्तियाँ आपकी सेवा में :-
कौन कहता है, राजनीति में पैसा नहीं है
पैसा ही तो है जिसके लिए तूफान मचा है।
फिर क्यों करते हैं सब ईमानदारी की बात
पर अंदर ही अंदर करते हैं सब भितरघात।
नेता छोटा हो या बड़ा ईमान है गिरा हुआ
पहन चमकदार कपड़े करें काम गिरा हुआ।
रात के अंधेरे इनको होते हैं बहुत अज़ीज़
दारू है प्रिय पीते हैं बताके दवा हर रोज़।
देश-समाज सेवा हैं नाम दिखावे के लिए
करते हैं सभी एक से एक काम गिरे हुए।
भगवान भी थक गया है देख इनकी करतूत
फरियाद करो नहीं होता है उसे कुछ महसूस।
कहां जाएं किसको छाले दिल के दिखायें
सुनने वाला ही है सो रहा किसको बतायें।
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/
— with Puneet Chowdhary.

No comments:

Post a Comment