कलम से---
01-06-2015/Kaushambi
हर दिन तुम आगे बढ़ जाते हो,
छोड़ मुझे पीछे क्यों आगे हो जाते हो,
क्या कभी मैं साथ तुम्हारे चल पाऊँगी,
नहीं जानती साथ तुम्हारा कभी मैं पाऊँगी?
छोड़ मुझे पीछे क्यों आगे हो जाते हो,
क्या कभी मैं साथ तुम्हारे चल पाऊँगी,
नहीं जानती साथ तुम्हारा कभी मैं पाऊँगी?
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/
http://spsinghamaur.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment