कलम से ____
जान हो तुम मेरी कह गया कोई
मर गया तन्हाइंतजार में कोई।
बयां कर न पाऊँगा उस सैर की बानी
मिले न चैन बहार में अब कोई।
मिले न चैन बहार में अब कोई।
आ गया हूँ छोड़कर अपनी दुनियां
पिला दे जाम साकिया अब कोई।
पिला दे जाम साकिया अब कोई।
जिक्र उस रात का क्या करूँ मैं
सिर रखके तेरी गोद में सो गया कोई।
सिर रखके तेरी गोद में सो गया कोई।
भूल न जाना शहीदों को
चैन की नींद सो रहा है वहाँ कोई।
चैन की नींद सो रहा है वहाँ कोई।
©सुरेंद्रपालसिंह 2015
http://spsinghamaur.blogspot.in/
http://spsinghamaur.blogspot.in/
No comments:
Post a Comment